भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में गत 26 अक्टूबर को जमीन विवाद में किसान को थार जीप से कुचलकर हत्या कराने के मामले में मुख्य आरोपित भाजपा से निष्कासित नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. गणेशपुरा के बूथ अध्यक्ष रहे महेंद्र नागर को पुलिस ने मंगलवार रात करीब 8.30 बजे फतेहगढ़ क्षेत्र के सैनबोर्ड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. यह जगह आरोपित के गांव के पास ही है. मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें मुख्य आरोपित महेंद्र सहित चार की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. गांव में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी तक पुलिस बल तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके के गणेशपुरा गांव में sunday दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच किसान रामस्वरूप नागर (40), उनकी पत्नी विनोद बाई नागर (38), राजेंद्र नागर (50), तनीषा नागर (17) और कृष्णा नागर (17) खेत की ओर जा रहे थे. तनीषा थोड़ी दूरी पर चल रही थी. इसी दौरान गांव के ही महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित करीब 10-15 लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. बताया गया कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर इन सभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया. परिजनों के अनुसार हमला इतना तेज था कि परिवार के सदस्यों को बचने का मौका ही नहीं मिला. रामस्वरूप को लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब वह जमीन पर गिर गया, तब आरोपियों ने थार वाहन उसके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए. वहीं इस दौरान जब घर की महिलाएं और दो नाबालिग किशोरियां बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई.
परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उत्तेजना और बदले की भावना में किशोरियों के कपड़े तक फाड़ दिए, जिससे वे शर्मनाक हालत में अस्पताल पहुंचीं थीं. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात लगभग 8 बजे रामस्वरूप नागर की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने एक आरोपी हुकुम सिंह को Monday को ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दो और आरोपियों जितेंद्र और लोकेश नागर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वारदात में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को भी पुलिस ने Rajasthan से बरामद कर लिया था. देर शाम पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र नागर को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसे फतेहगढ़ के पास एक शराब दुकान के पास से पकड़ा है.
हत्या में भाजपा नेता (अब निष्कासित) के शामिल होने से राजनीति भी गर्मा गई है. मंगलवार दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कमिश्नर मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना पहुंचे. ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता राशि प्रदान की. वहीं शाम को पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उनके साथ राघौगढ़ विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह, बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न

पुलिस की लाठीचार्ज पर महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

पवित्र जोड़ा साहिब यात्रा का भाजपा करेगी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन: संजय गुप्ता

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल




