प्रतापगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को भोर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार रूपये के इनामी तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार करके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया है।
थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत बछलदा मऊ तिराहा के पास थाना हथिगवां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लगी व अन्य एक अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तों जीशान, आजाद को इलाज हेतु सीएचसी कुण्डा ले जाया गया है। सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया है।
बदमाशों के कब्जे से एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस एक 12 बोर तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, घटना में अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया गया है। सभी के विरूद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि थाना हथिगवां पुलिस अभियुक्तों की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही थी। शनिवार को भोर में थाना प्रभारी हथिगवां नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में थाना हथिगवां के निरीक्षक अयोध्या कुमार पुलिस टीम बछलदा मऊ तिराहा के पास चेकिंग कर ही थी। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म रक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में दाे बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित पच्चीस हजार रूपये के इनामिया तीन बदमाशों मो. जीशान पुत्र मोहम्मद असलम, आजाद पुत्र राशिद फारुकी और मोहम्मद अशरफ उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद असलम निवासी भुलसा थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु सीएचसी कुण्डा ले जाया गया। यहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
You may also like
विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त बैठक प्रारम्भ
जशोती बादल फटने की त्रासदी : वरिष्ठ नेकां नेता ने मृतकों के परिजनों से की मुलाक़ात, संवेदनाएँ व्यक्त कीं
Royal Enfield Guerrilla 450 का नया Shadow Ash रंग लॉन्च
आर्मी विमिन्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) उधमपुर का 59वाँ स्थापना दिवस
जम्मू-कश्मीर में जेईआई और फला-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों पर सरकार का कब्ज़ा, पूर्व मंत्री ने फैसले का किया स्वागत