हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । यात्री को जंगल में ले जाकर उसके साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रशान्त त्यागी निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने 29 अगस्त को नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दो स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा जंगल में ले जाकर उसका मोबाइल लूट लिए जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
तहरीर में कहा कि दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी सवार व्यक्ति से मैंने होटल का पता पूछा तो उसे उन्होंने स्कूटी पर बैठा कर उसे जंगल की ओर ले गये। कुछ दूर जाकर डरा धमकाकर मोबाईल आईफोन लूट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपितों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी निवासी सरकारी स्कूल के पाल हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून आयु 26 वर्ष व विजय देवली पुत्र स्व. जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इण्टर कॉलेज के पास हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून आयु 34 वर्ष बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एलन ने की रांची में नीट-जेईई डिवीजन की शुरूआत
प्रधानमंत्री ने दिया संदेश, मन से नहीं भुलानी है स्वदेशी की बात: संजय गुप्ता
पीएम की मां पर टिप्पणी का मथुरा में विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने दिया धरना
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीराधाजी के चल श्रीविग्रह का हुआ अभिषेक, श्रद्धालुओं ने लूटी बधाई
कालेश्वरम परियोजना के निर्माण में तेलंगाना जनता की हुई लाखों करोड़ों रुपए का लूट