मथुरा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत साेमवार की देर रात एक जर्जर मकान की छत गिरने से दो महिलाओं समेत आठ लोग मलबे में दब गए। मलबा हटाकर सभी लाेगाें काे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक छह साल की बालिका और उसके 12 साल के भाई की मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी पर एसपी और प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे और राहत कार्य कराते हुए कार्रवाई की।
कोसीकलां क्षेत्र के दिल्ली गेट निकासा पर हाजी मंगा का पुराना मकान है। मकान के प्रथम तल पर शहजाद(40) परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में तेजीवारा उर्फ तहजीब (33), इमरान (35), गुड़िया (38), शाइस्ता (35), चांद (26), आदिल (12) और माहिरा (6) हैं। जर्जर मकान की बीते दिनों एक दीवार गिर गई थी, जिसे ठीक कराया गया था। लेकिन बारिश और सिलन के कारण सोमवार की रात मकान की छत भरभराकर गिर गई और कमरे में बैठे शहजाद समेत परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर मोहल्ले में रहने वाले लाेग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आदिल और माहिरा की मौत हो गई।
जर्जर मकान की छत गिरने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल आदि ने मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए हालचाल जाना। मामले में अधिकारियाें ने पीड़ित परिवार काे मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।
एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग दब गए थे, जिनमें से दो बच्चाें की मौत हो गई है, जबकि अन्य छह लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।——————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन