फिरोजाबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों द्वारा अंग्रेजी किताब का पाठन न करने पर क्लास टीचर पर कार्यवाही के निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के पठन-पाठन की स्थितियों को देखा, साथ ही कुछ बच्चों से इंग्लिश और हिंदी की रीडिंग कराकर उनके पठन की स्थितियों को भी परखा, जिलाधिकारी ने बच्चों के गणित समझने की क्षमताओं को भी परखा. जिसमें अधिकांश बच्चे निपुण पाए गए, परंतु अधिकांश बच्चे इंग्लिश की किताबों का पाठन नहीं कर पा रहे थे. जिस पर जिलाधिकारी ने क्लास टीचर के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि क्लास 5 के बच्चों के पास उतनी क्षमता होनी चाहिए, कि वह अपनी पाठ्य पुस्तकों का पाठन कर सकें.
जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां पर कुल पांच शिक्षक हैं, जिसमें चार अध्यापिकाऐं व एक शिक्षामित्र है. क्लास पांच में कुल 18 बच्चे हैं, जिसमें 15 बच्चे उपस्थित हैं, जबकि तीन अनुपस्थित हैं, जिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया, कि बच्चों को अध्ययन् के साथ बोलने और बैठने का सही सलीका भी सिखाना जरूरी है, जिससे बच्चे आने वाले समय में इस प्रतिस्पर्धी युग में आगे बढ़ सके. उन्होंने निर्देश दिए कि हर क्लास के बच्चों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्थाएं हो, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों में आपसी प्रतिस्पर्धा का विकास हो सके. इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अब लाल कार की हो रही तलाश, जानें क्या है कनेक्शन

14 नवंबर को पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार: आलोक कुमार मेहता

इन 10 देशों में रहते हैं भारत से ज्यादा रईस, एक का साइज तो हरियाणा से भी छोटा है

गुलाबी होंठों पर बात करते हुए क्यों हंस पड़ी प्रियंका? 1 देसी चीज का कर रही इस्तेमाल, आपकी किचन में भी जरूर होगा

पंजाब : बटाला से जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद





