रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को कांके रोड स्थित समिति कार्यालय में करम पूजा की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की। इस अवसर पर कच्छप ने कहा कि करम पूजा आदिवासी समाज का सबसे महत्वपूर्ण और प्रकृति से जुड़ा त्योहार है। भादो एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व सामूहिकता और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है। पूजा के दौरान अखड़ा में विधि-विधान से करमदेव की स्थापना की जाएगी। परंपरा के अनुसार पहान करम कथा सुनाएंगे। वहीं अखड़ा में ढोल-नगाड़ा और मांदर की थाप पर नृत्य कर सामूहिक उत्सव का आनंद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करमदेव की पूजा अनादि प्रार्थना के साथ शुरू होगी।
उन्होंने कार्यक्रम की तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि तीन सितंबर को उपवास और रात्रि पूजा, चार सितंबर को परना और पांच सितंबर को करमा विसर्जन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति ने जिला प्रशासन से अपील किया कि शहर के सभी वार्डों के अखड़ा की समय रहते सफाई कराई जाए, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
बैठक में शोभा तिर्की, सुनिता उरांव, संगीता गाड़ी, पिंकी उरांव, सती तिर्की, अनिता उरांव, बसंती कुजूर, कोइली उरांव, भानु उरांव, वृधी उरांव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Virar building collapse: चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से 14 लोगों की मौत, एनडीआरएफ की टीमें जुटी राहत कार्य में
लियोनेल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंटर मियामी लीग्स कप 2025 के फाइनल में
राजस्थान में आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
'आख़िरकार हमें साथ आना ही है', क्या अमेरिकी मंत्री का ये बयान है टैरिफ़ पर नरमी का संकेत?