अगस्ता, 14 अप्रैल . अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब में रविवार को इतिहास रच दिया गया, जब रोरी मैकइ्लरॉय ने एक रोमांचक मुकाबले में जस्टिन रोज़ को प्लेऑफ में हराकर द मास्टर्स 2025 का खिताब जीत लिया. इसी के साथ मैकइ्लरॉय ने करियर ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लिया और वो गोल्फ इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए.
ऐसे बना रोमांचक मुकाबला
पूरे टूर्नामेंट में बढ़त बनाए रखने वाले मैकइ्लरॉय ने आखिरी दिन शुरुआत में ही दो शॉट की बढ़त गंवा दी. इसके बाद बैक-नाइन पर तीन होल में चार शॉट की बढ़त भी हाथ से निकल गई. 13वें होल पर उनकी एक गलती ने मैच को पूरी तरह रोमांचक बना दिया, जब उनका शॉट रे क्रीक में चला गया और डबल बोगी करनी पड़ी.
दो शानदार शॉट्स से वापसी
हालात मुश्किल होने के बाद भी मैकइ्लरॉय ने हार नहीं मानी. 15वें होल पर शानदार 7-आयरन से गेंद को 6 फीट तक पहुँचाया और बर्डी लगाकर बराबरी कर ली. इसके बाद 17वें होल पर 8-आयरन से बेहतरीन शॉट खेलते हुए 2 फीट तक गेंद पहुँचाई और बर्डी कर एक शॉट की बढ़त ले ली.
जस्टिन रोज़ का जबरदस्त संघर्ष
जस्टिन रोज़ ने भी कमाल की वापसी की. शनिवार को 75 का स्कोर खेलने वाले रोज़ आखिरी दिन 10 बर्डी लगाकर खिताबी दौड़ में लौटे. 18वें होल पर 20 फीट की बर्डी पुट लगाकर मुकाबला प्लेऑफ में पहुँचाया. हालांकि प्लेऑफ में उनकी किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया.
आखिरकार मिली ग्रीन जैकेट
प्लेऑफ में मैकइ्लरॉय ने तीसरे शॉट पर गेंद को 3 फीट तक पहुँचाया और बर्डी करते हुए खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद वो घुटनों के बल बैठ गए और खुशी के आँसू बहाए. इस खिताब के साथ उन्होंने 11 साल का मेजर टाइटल का सूखा खत्म किया और टाइगर वुड्स, जैक निकलॉस जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए.
—————
दुबे
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां