रावलपिंडी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (60 रन, 40 गेंद) और तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (4 विकेट, 14 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार देर रात पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 55 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
टॉस हारकर पहले Batsman ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 139 रन पर ऑल आउट हो गई.
हेंड्रिक्स ने क्विंटन डी कॉक (23 रन, 13 गेंद) के साथ तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे टोनी डी जोर्जी ने 16 गेंदों पर 33 रन और ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों में 36 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन दिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही. शीर्ष क्रम के Batsman सैम अय्यूब ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन अन्य Batsman लय नहीं पकड़ सके. Captain बाबर आज़म, जो पिछले साल दिसंबर के बाद पहला टी20 मैच खेल रहे थे, दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए — उन्होंने बॉश की गेंद पर हेंड्रिक्स को कैच थमाया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिंडे ने भी गेंदबाजी में योगदान दिया और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके.
सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला Saturday को वहीं पर होगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

Success Story: यूपी की यह लड़की सालाना कमा रही 10000000 रुपये, नौकरी करने से कर दिया था मना, अब क्या करती हैं काम?

Bihar Election 2025: 'छठ मईया और मोदी का अपमान, भुगतोगे', अमित शाह ने राहुल गांधी को खूब सुनाई खरी-खोटी

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की अनुमति दी जाए... महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने ईसी को लिखा पत्र

राजस्थान का अनोखा करणी माता मंदिर: जहां चूहों की पूजा होती है

अफगान तालिबान से बातचीत नाकाम होते ही पाकिस्तानी सेना पर बरपा कहर, TTP ने किया बड़ा हमला, कैप्टन समेत 7 जवानों की मौत




