बलरामपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh का बलरामपुर जिला इन दिनों ठंड की गिरफ्त में है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते जनजीवन पर असर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार जिले का आज गुरुवार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
माैसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह के वक्त हल्का कोहरा और धुंध छाई रही, वहीं दोपहर में निकली धूप ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर कर दिया. बाजारों और दफ्तरों में भी अब ऊनी कपड़ों का असर साफ दिखने लगा है.आज सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से रात में ठंड बढ़ी है और देर शाम के बाद तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




