औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बुधवार देर रात बेला–कानपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा पलटी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक कानपुर देहात के शिवली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे बरकसी मोड़ के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक अपने दोस्त आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए गांव मल्हौसी आए थे और समारोह के बाद कार से वापस शिवली लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी.
हादसे में गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव, निवासी जवाहर नगर, शिवली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ, अभिषेक पुत्र मोहर सिंह निवासी शंकर नगर शिवली, तथा मयंक निवासी पिलाहड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तत्काल बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बेला थाना प्रभारी गंगादास ने बताया कि पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?




