गौतमबुद्ध नगर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में थाना सेक्टर 142 पुलिस ने मंगलवार देर रात 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बुधवार काे बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 142 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी दानिश को गिरफ्तार किया है। वह गाेली से घायल हाे गया। उसके खिलाफ थाना सेक्टर 142 में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इनामी बदमाश दानिश की पत्नी को अरबाज नाम का लड़का फोन करके परेशान करता था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती तीन जुलाई को सेक्टर 143 में पंचर की दुकान करने वाले अरबाज काे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। वहीं उसे बचाने आए फैजान को भी चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ। इसमें हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दानिश के खिलाफ पूर्व में भी पांच मुकदमे दर्ज हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`
ITR 2024-25 की डेडलाइन 15 सितंबर, लेकिन सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की डेडलाइन क्या है?
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो`