कोलकाता, 14 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, ”जवानों के पहुंचने पर अराजक तत्वों ने हमारे खिलाफ जैसे युद्ध छेड़ दिया. हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थरों के साथ पेट्रोल बम फेंके गए. हमला करने वाले वही लोग हैं, जो इलाके में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.”हालांकि, इस हमले में किसी भी बीएसएफ जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, भारी पथराव में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने सुसूतिया और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. बीएसएफ ने माना है कि स्थानीय लोग डरे हुए हैं. इस डर को दूर करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया, ”हम राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रहे हैं ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके.” बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती दौर में प्रशासन के अनुरोध पर दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था. जब हालात बिगड़ने लगे तो अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई. अब सभी संवेदनशील इलाकों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर बीएसएफ की तैनाती की गई है.
/ ओम पराशर
You may also like
Triumph Speed T4 Launched: The Cruiser That Challenges Royal Enfield Bullet 350 — Full Features, Price, and Performance Breakdown
Gboard Gets Smarter with New Toolbar and Voice Typing Features on Pixel Phones
इंदौर में शादी के झांसे में फंसी ट्रांस गर्ल की दर्दनाक कहानी
मुरादाबाद में हैंडपंप से निकला दूध जैसा पानी, प्रशासन ने की जांच
बेतिया में संदिग्ध मौतों का मामला: पांच लोगों की जान गई, प्रशासन ने की जांच