नई दिल्ली/जमुई/पटना, 27 अप्रैल . जमुई में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) द्वारा आयोजित कायस्थ महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा कि कायस्थ एकजुटता आज समय की मांग है .
राजीव रंजन प्रसाद ने कायस्थ महाकुंभ में उपस्थित चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस,लोकनायक जयप्रकाश नारायण,डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्व लालबहादुर शास्त्री, स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंदो, महाराजा ललितादित्य, महाराजा प्रतापादित्य, कृष्णदेव राय, पुलकेशिन द्वितीय, मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा और बालासाहेब ठाकरे आदि जैसी महान विभूतियों की संतानें आज अस्तित्व संकट के गंभीर दौर से जूझ रही हैं .प्रशासन, पत्रकारिता और लॉ जैसे परम्परागत क्षेत्रों में भी चुनौतियाँ खड़ी हैं .
उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर तो सबसे ज़्यादा मुश्किलें बढ़ रही हैं . कभी देश की अगुवाई करने वाली जाति आज हाशिये पर है . प्रसाद ने कहा कि आज भी राज्य के 35 से ज़्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में कायस्थ समाज की भूमिका निर्णायक हो सकती है, लेकिन इसके लिए एकजुटता एवं वोट ट्रांसफर की क्षमता बेहद आवश्यक है . ग्लोबल अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग ,मेडिकल एवं पॉलिटेक्निक एवं अन्य तकनीकी संस्थानों का जाल बिछाया गया है .इसका लाभ कायस्थ समाज के छात्रों को उठाना चाहिए.
प्रसाद ने कहा कि नौकरी एवं रोज़गार के पचास लाख अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और स्टार्टअप,उद्यमी योजना एवं आर्थिक दृष्टि से पिछड़े कायस्थों को अन्य जातियों के साथ ही छोटे उद्योगों के लिए दो लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज को इन फैसलों का लाभ लेने के लिए सक्रिय होना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार जीकेसी से निःशुल्क परामर्श भी लेना चाहिए.
इस अवसर पर चित्रांश बंधुओं को संबोधित करने वालों में प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद,दीप श्रेष्ठ, राहुल मणि, नीलेश रंजन, मुकेश महान, बलिराम श्रीवास्तव, रवि शंकर प्रसाद सिन्हा,अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ सरोज कुमार सिन्हा, भाष्कर,मनोरंजन कुमार सिन्हा और आतोष कुमार सिन्हा आदि प्रमुख है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मणि एवं संचालन जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में गौतम कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, भूपेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, डॉ अमित रंजन, डॉ मनीषा रंजन, विवेक कुमार, नेहा मणि आदि.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ यूपी के कॉलेज प्रिंसिपल का हत्यारा
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों को भेजा नोटिस, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
निकली हुई तोंद कम करने का उपाय, इस उपाय से मोटी तोंद से उतरने लगेगी पतलून ⤙
ये 40 रुपये का घरेलू नुस्खा सिर्फ 5 दिन में 1MM की पथरी को ऐसे गला देगा जैसे पानी में गलता है कागज़। जरूर जाने कैसे करता है ये काम ⤙
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ⤙