इंफाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के नौ सक्रिय सदस्यों (उग्रवादियों) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने Saturday को इसकी जानकारी दी.
मणिपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बीते कल (शुक्रवार को) इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई थानांतर्गत निंगोमबाम लमखाई क्षेत्र से बिष्णुपुर जिले के कुम्बी लाइसांग लेइकाई निवासी आरपीएफ/पीएलए के एक स्वयंभू कॉर्पोरल नोंगमाईथेम सिदानंद सिंह उर्फ नानाओ उर्फ लेनिन (38) को गिरफ्तार किया.
इसी दिन मणिपुर पुलिस ने केसीपी (अपुनबा) के दो (02) सक्रिय कैडरों को उनके संबंधित आवासों से गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान थौबल वांगखेम ममांग लेइकाई, निवासी लैरेनलाकपम दिनेशचंद्र सिंह (30) और थौबल वांगखेम बाजा निवासी वहीदा (60) के रूप में की गयी है. दोनों अक्टूबर 2024 में एक अपहरण मामले में शामिल थे.
इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के चिंगांगबाम लीराक के लांफेल थानांतर्गत नाओरेमथोंग खुल्म लेइकाई निवासी केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर अथोकपम रंजन (28) को गिरफ्तार किया. वह घाटी क्षेत्र में आम लोगों से जबरन वसूली और महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों में धमकी के माध्यम से पक्षों के बीच मध्यस्थता में शामिल था. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया.
वहीं दूसरी ओर चुराचांदपुर जिले के हेंगलेप उप-मंडल के सोंगकोट गांव क्षेत्र से यूकेएनए के 05 सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया. सभी चुराचांदपुर जिले के निवासी हैं. उनकी पहचान बोलजोल गांव के पाओलेनलाल किपगेन (30), के. फैजांग गांव के कामगौलेन (23), बोलकोट गांव के लहुनखोलेन सिंगसन (26), एस. बुआलकोट गांव के खैगिनपाऊ (37) और एक किशोर के रूप में की गयी है.
उनके कब्जे से एक एम79 ग्रेनेड लॉन्चर, जिसमें तीन बम थे, दो 9 मिमी की पिस्तौल 5 राउंड के साथ, आठ रेडियो सेट जिसमें (04) चार चार्जर थे, आठ जोड़ी जंगल के जूते, तीन किलोग्राम अफीम के बीज और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों के सहयोगियों और उनके संगठन के कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए आगे की जांच और कार्रवाई जारी है.
सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व जिले के याइंगंगपोकपी थानांतर्गत थमनापोकपी गांव के सोयम सनायम्बा थॉमस (35) को बचाया, जो कांगपोकपी जिले के ट्विनोमजंग गांव में भटक गया था. उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
मणिपुर पुलिस ने मोटर वाहन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपना अभियान जारी रखा है. बीते 3 अक्टूबर को मणिपुर पुलिस ने मोटर वाहन अपराधियों को राशि 85 हज़ार रुपये के कुल 43 चालान जारी किए हैं. वहीं, 2 अक्टूबर को मणिपुर पुलिस ने 06 वाहनों से रंगीन फिल्में हटाईं.
———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 4 हजार 775 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया असम के वन्य जीव कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण
PM Modi को पसंद है ये सब्जी,` इसके सामने चिकन-मटन भी फेल, डायबिटीज-कैंसर जैसी 15 बीमारियों का करती है इलाज
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी, अब सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में
जुबीन गर्ग की आवाज में सुनाई देगी 'रोई रोई बिनाले', निर्देशक ने किया बड़ा ऐलान