बोकारो, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई चाेरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में रामगढ़ निवासी रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार ,कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार और अभय कुमार साव शामिल हैं।
इनके पास से चाेरी का कासा और पीतल के बर्तन, सोने का बजरंगबली की लॉकेट, चांदी का सिक्का, बिस्कुट और चोरी के सोना चांदी के जेवरात का गला हुआ टुकड़ा, घटना में प्रयोग में लाया गया हुंडई कार और घटना में प्रयुक्त किया गया औजार को जब्त किया गया है।
इस संबंध में बोकारो पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि 27 अगस्त की देर रात्रि को जारीडीह थाना निवासी शशि शेखर ने चोरी होने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था। टीम ने घटना का खुलासा करने के लिए तत्परता दिखाते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया गया। इसमें बहादुरपुर की दो और कसमार की एक घटना शामिल है।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियाें में वशिष्ठ नारायण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विपिन चंद्र महतो, भजनलाल महतो, राजू कुमार मुंडा, हितनारायण महतो,कुंदन कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
फैटी लिवर में कॉफी बन सकती है असरदार टॉनिक! लेकिन सभी के लिए नहीं, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
आंधी-तूफान और बारिश का डबल अटैक! उत्तर भारत में अलर्ट जारी
जितनी उम्र उतने ही` लो इस देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ
अगर भारत में हो जाए नेपाल जैसा हाल, तो हमारे नेताओं का क्या होगा?
अगरतला प्रथम राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन, राज्यपाल ने किया पुरस्कार वितरण