पेरिस, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व फ्रांसीसी President निकोलस सारकोजी अगले सप्ताह पेरिस की जेल में प्रवेश करेंगे, जहां वे आपराधिक साजिश के मामले में पांच साल की जेल की सजा भुगतेंगे. इस मामले में सारकोजी पर 2007 के President चुनाव अभियान के लिए लीबिया से धन जुटाने के प्रयासों में साजिश रचने का आरोप था, जैसा कि फ्रांसीसी समाचार चैनल आरटीएल (आरटीएल) ने Monday को रिपोर्ट किया.
आरटीएल (RTL) के अनुसार, सारकोजी को 21 अक्टूबर को पेरिस की सैंटे जेल भेजा जाएगा. पेरिस वित्तीय अभियोजन कार्यालय ने इस रिपोर्ट की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. वहीं, सारकोजी के वकीलों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हमेशा खुद के निर्देष होने का दावा करने वाले सारकोजी को उनके करीबी सहयोगियों द्वारा 2007 के President अभियान के लिए तत्कालीन लीबियाई तानाशाह मुआम्मर गद्दाफी के शासनकाल में धन जुटाने के प्रयासों के लिए आपराधिक साजिश का दोषी पाया गया.
यह सजा फ्रांस के 2007-2012 तक सत्ता में रहे इस कंजर्वेटिव नेता के लिए एक बड़े पतन का प्रतीक मानी जा रही है. न्यायाधीशों ने अपने फैसले में मामले की असाधारण गंभीरता को ध्यान में रखा. यह सारकोजी का तीसरा मामला है जिसमें उन्हें धोखाधड़ी से संबंधित आरोपों में दोषी ठहराया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें, कहां से स्टॉक की अच्छी डील मिलेगी ? यहां जानें A टू Z गाइड
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन जेल से निकले बाहर
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री और आईएसआई प्रमुख के वीजा आवेदन खारिज किए
राजस्थान में आर्मी की जिप्सी पलटने से मेजर की मौत, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 4 अधिकारी घायल
डॉलर और रुपया बराबर होने पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव