फरीदाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के गुरुग्राम रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया। अनखीर चौकी के पुलिस इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्हाेंने बताया है कि अरावली में अक्सर तेंदुए और दूसरे जंगली जानवर रोड पर आ जाते है। जिसके चलते वाहनों की चपेट में आकर पहले भी कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। इस रोड पर गुरूग्राम जाने के लिए भारी संख्या में वाहन निकलते है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के चलते खाने में तलाश में जंगली जानवर रोड का पार करते है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए के शव को साथ लेकर गए है पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग के कर्मचारी आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
2K डिस्प्ले या 7550 mAh बैटरी? POCO F7 और Ultra का सच सामने आया!
बिहार में नीतीश की नहीं, भाजपा की सरकार : कृष्णा अल्लावरु
मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे से बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल विखे-पाटिल के घर पहुंचा, बैठक जारी
दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या, आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
30 अगस्त 2025 की टॉप 10 खबरें: दिल्ली में बारिश का तांडव, बिहार में महिलाओं को सौगात!