20 गांवों के ग्रामीणों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष उठाई पंपसैट को बंद करवाने की मांगहिसार, 4 मई . गंगवा गांव के नजदीक ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी सरसाना माइनर ड्रेन में डालने के लिए एक पंपसैट लगाया गया है जिससे सरसाना माइनर में लगभग 20 गांव के वाटर जलघर में पानी जाएगा. विभाग व अधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एव पूर्व जिला पार्षद सूबे सिह आर्य ने रविवार काे बताया कि ये गांव सरसाना माइनर भेरिया माइनर पर लगते हैं. इन गांवों के ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए इस पंप हाउस को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. इसी को लेकर गांव टोकस, पातन, हिंदवान, रावलवास खुर्द, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, पनिहार, गावड़़, चौधरीवास, भेरियां, रावलवास कलां, मुकलान, देवा आदि के ग्रामीण उपायुक्त से भी मिले थे. उन्होंने नलवा हलके के विधायक रणधीर पनिहार व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है. सभी ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सरकार व प्रशासन तुंरत इसका ध्यान दे नहीं तो इन सभी गांवों के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इन गांव के लोग इन जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे.
/ राजेश्वर
You may also like
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
राजस्थान: बागीदौरा के विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नीट-यूजी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन आराेपित गिरफ्तार
हिसार : नौकरी के बदले लाखों लेने के आरोपों के बाद आश्रम संचालक ने पंचायत में जहर निगला, गंभीर
इस राशि के लोगों को भानु सप्तमी पर आर्थिक लाभ मिलेगा