बोकारो, 6 मई उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार 07 मई को आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 06 से 07 बजे तक बीएस सिटी क्षेत्र एवं आइईएल प्लांट क्षेत्र में ब्लैक आउट होगा. इस दौरान संपूर्ण ब्लैक आउट का अनुपालन करना है. उपायुक्त ने आमजनों से ब्लैक आउट अवधि में सहयोग करने का अपील किया है. उन्होंने घरों की बत्तियों, स्ट्रीट/गार्डन लाइट्स को बंद रखने, खिड़कियों – दरवाजों पर पर्दा डालने, इनवर्टर एवं जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करने, गाड़ियों की हेडलाइट्स को बंद रखने का अपील की है.
क्या होता है ब्लैक आउट
किसी भी देश पर जब युद्ध का खतरा होता है या फिर हवाई हमले की संभावना बनी हुई होती है, तो उस स्थिति में दुश्मन द्वारा जमीन पर मौजूद रोशनी को निशाना बनाया जाता है. इस कड़ी में घरों में जलती हुई रोशनी, गाड़ियों की हेडलाइट्स व सड़कों पर जलती हुई बत्तियां भी दुश्मन के लिए निशाना साधने में मदद करती हैं.
क्यों जरूरी है ब्लैक आउट
ब्लैक आउट में जब पूरी जमीन पर पूरी तरह से अंधेरा होता है, तो इसमें हवाई क्षेत्र से दुश्मन को निशाना साधने में मुश्किल होगी. क्योंकि, पूरी तरह से अंधेरा होने की वजह से दुश्मन किसी भी चीज को निशाना नहीं बना सकता है. ऐसे में जान-माल का नुकसान अधिक होने की संभावना कम होती है.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
उसने स्वीकार किया कि वह हर हफ्ते लगभग दो i-pills लेती थी। यह सुनकर मैं हैरान रह गई। जब मैंने उसके बॉयफ्रेंड को बुलाने को कहा ˠ
Diabetes यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवनˎ “ ˛
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ˠ
दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी: परिवार के खिलाफ जाकर की शादी
मुलेठी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है