दुबई, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि क्रिकेट में सफलता के लिए आक्रामकता बेहद ज़रूरी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है और इसके बिना आप यह खेल नहीं खेल सकते। मैं इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान शुक्रवार को इसी मैदान पर ओमान से भिड़ेगा। सूर्यकुमार की टिप्पणी पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जवाब देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी की अपनी अलग शैली होती है और उन्हें मैदान पर खुद को खुलकर व्यक्त करने की आज़ादी मिलनी चाहिए। आगा ने कहा, “किसी खिलाड़ी को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। अगर कोई मैदान पर आक्रामक होना चाहता है तो उसका स्वागत है।”
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के पिछले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर और गेंदबाज़ी में एक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलेगा। इसके बाद शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी। यदि भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर रहता है, तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने की स्थिति में एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में खेले जाएंगे। सुपर-4 चरण 20 से 26 सितंबर तक चलेगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
UPSSSC PET 2025 Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी
बेवफा पत्नी का खौफनाक प्लान: पति की छाती पर चढ़ा प्रेमी, प्राइवेट पार्ट पर हमला, पत्नी बोली- खत्म कर दो सिद्दू!
रेलवे में स्थायी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन की आखिरी तारीख कल
AFG vs HK: करीम जनत ने कर दिया कमाल, बाउंड्री के पास डाइव करके एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
उपराष्ट्रपति चुनाव में दी गई राष्ट्रहित को प्राथमिकता : दिलीप जायसवाल