अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में Saturday को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया.
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई Saturday की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे. लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

यामी गौतम की 'हक' के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शाह बानो के कानूनी उत्तराधिकारी, बैन की मांग के साथ मेकर्स पर लगाया आरोप

पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था पानवाला… सालभर में जोड़े 1 लाख के सिक्के, ज्वेलर ने बिना गिने थमा दी सोने की चेन!

शिलाजीतˈ का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान﹒

नींबूˈ का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए﹒




