–बार बार चुनाव से होती है देश की आर्थिक क्षति: युधिष्ठिर सिंह
गोरखपुर, 03 मई . शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बासगाँव विधानसभा के कौड़ीराम स्थित अमृत लॉन में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान को लेकर प्रबुद्धजन गोष्ठी आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि विधायक डॉ विमलेश पासवान ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश के विकास की गति को तीव्रता मिलेगी. बार बार चुनाव होने से सरकारी तंत्रों की व्यस्तता सिर्फ चुनाव को सम्पन्न कराने में हो जाती है. ऐसे में विकास के कार्य प्रभावित होते हैं.
उन्होंने अमेरिका, जापान जैसे देशों की चर्चा करते हुए कहा कि वहाँ एक देश एक चुनाव सिस्टम लागू हैं, इसीलिए वे आज महाशक्ति के रूप में खड़े हैं. उन्होंने कहा हमारे देश मे भी एक राष्ट्र एक चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया थी जो 1952 से लेकर 1967 तक चली थी. लेकिन सत्ता की लोलुपता के कारण कांग्रेस ने 1971 में ध्वस्त कर किया और लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को अलग अलग कराने की प्रक्रिया शुरु की. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का मान सम्मान बढ़ा है. भारत माता की जय के लिए हमें मोदी के हर अभियान का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव देश की अनिवार्य जरूरत है.
प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक व निवर्तमान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा बार बार चुनाव से देश की आर्थिक क्षति होती है. देश के सभी संसाधन प्रभावित होते हैं. बार बार चुनाव से देश की विकास प्रक्रिया बाधित होती है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन का विजन चुनाव सुधार की दिशा में प्रमुख कदम है. उन्होंने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव देश की जरूरत है जिसको लेकर देशवासी आगे बढ़ चले हैं.
अध्यक्षता सर्वोदय किसान पी. जी. कालेज के प्राचार्य डॉ रामकृपाल राय ने एवं संचालन प्रबंधक रमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय, पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश चन्द, हरिश्चन्द्र शुक्ल, डाॅ. एस. के. शुक्ल, आदर्श उ.मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, डाॅ. रतन राय सहित सैंकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
लाल किला हमारा है! मुगलों के वंशजों ने ठोका हक तो सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला?….
Three Dead, 9 Missing After Boat Capsizes Off San Diego Coast
इन 4 राशियों के जीवन में मई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
8 Dead, Two Injured in Tragic Road Accident in Katihar, Bihar
आम खाते समय इन 5 बातों का रखना चाहिए खास ख्याल, वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर