सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला Superintendent of Police सुनील मेहता ने sunday को प्रशासनिक दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार पांच अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है.
तबादले इस प्रकार हैं-
कार्य. निरीक्षक खेमेन्द्र जैतवार को थाना छपारा से स्थानांतरित कर थाना घंसौर का प्रभारी बनाया गया.
निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना छपारा प्रभारी नियुक्त किया गया.
निरीक्षक चैनसिंह उईके को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना लखनवाड़ा प्रभारी पद पर भेजा गया.
कार्य. निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया को थाना घंसौर से हटाकर प्रभारी डीएसबी सिवनी पद पर पदस्थ किया गया.
उपनिरीक्षक मनोज जंघेला को थाना डूण्डासिवनी से स्थानांतरित कर थाना बण्डोल प्रभारी बनाया गया.
एसपी सिवनी ने बताया कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
अशोकनगर: दीपावली से पूर्व जरूरतमंदों के साथ बांटी खुशियां
जिला न्यायालय कर्मचारी भी नोशनल इंक्रीमेंट के हकदार : उच्च न्यायालय
त्रिपुरा में संदिग्ध पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी: नेपाल जेल से भागकर आई भारत
दो बच्चों की मां घर से भागी, साथ ले गई 16 साल के प्रेमी को, टेंशन में परिजन, बोले- हमने समझाया था उसे मगर…
अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए` दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप