रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रातू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम मामले के जांच पड़ताल कर रही है। गोलीबारी में राजबल्लम गोप उर्फ बलमा नामक व्यक्ति घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रांची के रातू इलाके में अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा आदमी गोली लगने की वजह से घायल हुआ है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में कुछ लोग बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों की ओर से गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में की गयी है। बताया जा रहा है की मृतक झारखंड के चतरा जिले के चंदवा का रहने वाला है, जबकि बलमा नामक युवक घायल हुआ है। उसे अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झखराटांड़ में कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक जमीन कारोबारी था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़ा, मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी ने दी परीक्षा
कद्दू का जूस कभी पिया` है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
उत्तर प्रदेश के देवरिया में धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
BAN vs WI 2025: व्हाइट बॉल श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी वेस्टइंडीज, देखें पूरा शेड्यूल
इन ट्रिक्स से करें पता` की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?