कन्नौज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कन्नौज जिले में लव जिहाद के एक आरोपित को थाना तालग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पैर में गोली लगने से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Superintendent of Police विनोद कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना तालग्राम के ताहपुर गांव के रहने बाले जाबिर खां का लड़का इमरान (25) गांव की 12वीं की छात्रा को दो हफ्ते पहले बहला-फुसला कर भागा ले गया था. तीन दिन पूर्व 25 अक्टूबर को छात्रा किसी तरह से आरोपित के चंगुल से भाग कर अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी बयां की. इसके बाद छात्रा की मां ने इमरान के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में बताया कि आराेपित ने उसे धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाया. मना करने पर उसकी फोटो, वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में शुरू की गई. मंगलवार सुबह कोल्ड स्टोरेज ग्राम ताहपुर के पास आरोपित इमरान की तालग्राम थाना पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दाैरान पुलिस की गाेली आराेपित के दाए पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में आराेपित को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा है. —————-
(Udaipur Kiran) झा
You may also like

वांग यी ने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

वैक्सीन का ऑटिज्म से रिश्ता नहीं, पूर्वाग्रह और अंधविश्वास दावे को दे रहे हवा: विशेषज्ञ

अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म '21' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

जब समंदर उफन रहे हों तो... वैश्विक तनाव-व्यापार में रुकावटें, मैरीटाइम लीडर्स कॉनक्लेव में क्या बोले पीएम मोदी?

BAN vs WI 2nd T20I: एलिक अथानाज़ और शाई होप ने ठोके अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दिया 150 रन का लक्ष्य





