–समाजसेवियों को मिलेगा मदद भूषण सम्मान –कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी सांसद सीमा द्विवेदी
प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मदद फाउंडेशन प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह 27 जुलाई को हिंदुस्तानी अकादमी, सिविल लाइंस में धूमधाम से मनायेगा। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी हैं।
यह जानकारी संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने देते हुए बताया कि मदद फाउंडेशन इस अवसर पर प्रयागराज शहर सहित अन्य जनपदों से कई समाजसेवी और संभ्रांत लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को मदद भूषण सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संस्थापक ने बताया कि मदद फाउंडेशन तीन वर्षों से गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित, दिव्यांग व्यक्तियों और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों के लिए रविवार की रसोई संचालित कर रहा है, जिसके तहत निःशुल्क भोजन और पानी का वितरण किया जाता है। इस नेक कार्य का खर्च मदद फाउंडेशन की टीम अपनी आय का 10 फीसदी हिस्सा निकालकर वहन करती है, जो उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन प्रयागराज सहित अन्य जिलों और प्रदेशों में रविवार की रसोई संचालित करता है। जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक जनपद में रविवार की रसोई स्थापित कर निराश्रित और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर