नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात से कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में वांछित भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन का प्रत्यर्पण कराया है। जैन को आज अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सीबीआई ने गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया।
सीबीआई के अनुसार, गुजरात पुलिस लंबे समय से जैन की तलाश कर रही थी। इसी के तहत सीबीआई ने 9 अगस्त 2023 को इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। रेड नोटिस जारी होने के बाद जैन को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित किया गया और भारत लाया गया।
सीबीआई भारत में इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में काम करती है। यानी इंटरपोल से आने वाले सभी अनुरोधों और सूचनाओं का समन्वय सीबीआई ही करती है और उन्हें देश की एजेंसियों तक पहुंचाती है। सीबीआई के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राष्ट्र निर्माता होते हैं माता-पिता और शिक्षक, उनका सम्मान करें: सिलावट
राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने मप्र के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित होने पर दी बधाई
मप्रः एमपीसीएसटी में एनजीओ के लिए “प्रस्ताव लेखन में समस्या कथन की पहचान” पर हुई कार्यशाला