प्रयागराज, 18 अप्रैल . जिले के संत जोसफ कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हरिस खान ने सोनीपत में 14 से 18 अप्रैल तक चली एआईटीए (चैंपियनशिप सीरीज-7) के अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर एकल खिताब अपने नाम किया. हरिस ने फाइनल में सौर्य शेरवत को 2-6, 6-0, 7-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की.
यह जानकारी शुक्रवार काे धूमनगंज हरवारा निवासी छात्र के पिता महफूज़ खान ने दी. उन्हाेंने बताया कि इससे पहले चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हरिस ने टॉप सीडेड अदयान कुमार सोनी को 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. हरिस ने लगातार दूसरे सप्ताह अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए ये सफ़लता हासिल की है. ये जीत उनके अथक परिश्रम व प्रतिभा का प्रमाण है. उन्हाेंने प्रयागराज का नाम रोशन किया. इस जीत के साथ हरिस ने अपने टेनिस कैरियर में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है और भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल करने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बेटा हरिस इलाहाबाद जिमखाना अकादमी में सैफ इकबाल से प्रशिक्षण प्राप्त करता है.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार के साथ आमेर किले का किया भ्रमण, मावठा सरोवर और केसर क्यारी का देखा नजारा
अनुराग कश्यप ने विवादित टिप्पणी पर मांगी माफ़ी, क्या कहा
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई ऐसी सजा सुनकर कांप उठेगी रूह ι
आईपीएल 2025 : दिल्ली पुलिस ने किया सट्टेबाज को गिरफ्तार, सट्टेबाजी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी
चीन की बढ़ने वाली है मुश्किलें, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मैप पर दिखाया गलत, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन