बीकानेर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में फिजिक्स यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. अक्षय जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर डूंगर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के विभिन्न रोचक प्रयोगों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर समझाया गया. कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम से जुड़े अनेक प्रयोग विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख रूप से
प्रेशर, सेंटर ऑफ मास, कोणीय संवेग संरक्षण, स्थायी तरंगें , गतिशील तरंगें, बर्नौली का प्रयोग, परावर्तन, अपवर्तन, स्मोक, एयरोडायनेमिक्स, विद्युतचुंबकीय प्रेरणा के सिद्धांत आदि.
डॉ. जोशी ने प्रत्येक प्रयोग को अत्यंत सरल, रोचक और व्यावहारिक ढंग से प्रस्तुत किया जिससे विद्यार्थियों की जिज्ञासा और विज्ञान के प्रति रुचि में अत्यधिक वृद्धि हुई. विद्यार्थियों ने न केवल प्रयोगों को समझा बल्कि उनसे जुड़े सिद्धांतों को भी प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया.विद्यालय प्रबंधन एवं भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से डॉ. अक्षय जोशी के इस प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्र के लिए हार्दिक आभार डॉ पुनीत चोपड़ा, डॉ मोनिका अग्रवाल, मुकेश सिंह, निर्मल बोथरा और अमित वर्मा ने व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न रखे जिनका डॉ. जोशी ने अत्यंत सहजता से समाधान किया. यह सत्र विद्यार्थियों के लिए सीखने और विज्ञान को “देखने, समझने और महसूस करने” का एक अनूठा अवसर साबित हुआ.
विद्यालय के उमेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित साइंस सेमिनार 2025 में विद्यालय की कक्षा 10वीं के विद्यार्थी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए क्वांटम ऐज विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के नाम को और गौरवान्वित की किया है. सफल छात्र को विद्यालय प्रशासन द्वारा बधाई प्रदान की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, साल के सबसे बड़े मुकबले को मिस करेगा दिग्गज खिलाड़ी
Modi-Putin: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, दिसंबर में आ सकते हैं भारत
अर्जेंटीना की विश्व कप टीम में अभी भी जगह खाली, इन मुकाबलों में परखे जाएंगे खिलाड़ी
टीवीएस ने उतारी दमदार रेडर 2025: हैरान कर देंगे नए फीचर्स, स्पोर्टी-सेफ्टी और एडवांस इंजन वाली बाइक बनेगी युवाओं की पहली पसंद
राजस्थान में श्रीमाधोपुर के पास रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, बहाली का काम जारी