Next Story
Newszop

भाजपा जिला कार्यालय पर अटल विरासत प्रदर्शनी का उद्घाटन

Send Push

मीरजापुर, 08 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को अटल विरासत प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ. उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया.

प्रदर्शनी में जनसंघ काल से लेकर वर्तमान भाजपा के सफर को चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से दिखाया गया है. अवलोकन के दौरान मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनसंघ के समय से संघर्ष करते हुए आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया है. यह सब कार्यकर्ताओं के समर्पण और तपस्या का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है-सशक्त भारत का निर्माण.

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के जीवन में बदलाव ला रही है. यह सब हमारे आदर्शों–श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से सम्भव हो रहा है. कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष, पिछड़ा मोर्चा) रहे. संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में हेमंत त्रिपाठी, प्रणेश प्रताप सिंह, डॉली अग्रहरि, नितिन विश्वकर्मा, विद्याशंकर मौर्य, प्रवी कसेरा, शिवम मोदनवाल, विजय पाल, राहुल चन्द जैन, सुमन यादव, गुंजा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now