कलेक्टर एवं Superintendent of Police ने किया स्थल निरीक्षण
Chief Minister के आगमन को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
सिवनी, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . आगामी 12 नवम्बर को सिवनी जिले में Chief Minister डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय Chief Minister लाड़ली बहना योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शीतला पटले एवं Superintendent of Police सुनील कुमार मेहता ने Saturday को पॉलिटेक्निक मैदान एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल की सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आगंतुकों के स्वागत, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मंच सज्जा, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं समयबद्ध ढंग से हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाली लाड़ली बहनों एवं अन्य आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए. बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली शाह, एडीएम सुनीता खंडायत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

जीएमसी अनंतनाग के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद

श्याम भंडारे में सैकडों भक्तों ने पाया प्रसाद

बुजुर्ग महिला की जांघ की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन, बना दूसरा विजेता




