रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इन पदों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन सात और आठ सितंबर को चेंबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से कार्यालय अवधि तक जमा किया जाएगा।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर की शाम चार बजे तक निर्धारित की गई है। सभी नामांकनों की स्क्रूटनी आठ सितंबर की शाम चार बजे से होगी। नामांकन शुल्क पांच हजार रूपए और 18 प्रतिशत जीएसटी (अतिरिक्त) के साथ देय होगा।
चुनाव पदाधिकारी और चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि केवल वे डायरेक्ट सदस्य, जिन्होंने चेंबर की सदस्यता लिए न्यूनतम एक वर्ष पूर्ण कर लिया है, चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं। प्रत्याशी को अपने नामांकन के साथ वैध डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन नंबर), डीआईआर-2 और डीआईआर-8 फॉर्म संलग्न करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बिना वैध डीन नंबर और सदस्यता शुल्क बकाया रहने की स्थिति में नामांकन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र पर प्रपोजर-सेकेंडर भी वही सदस्य करेंगे जिन्होंने चेंबर की सदस्यता एक वर्ष पूर्ण कर ली हो और उनका सदस्यता शुल्क बकाया न हो।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2025-26 के लिए कुल 21 कार्यकारिणी समिति सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बिहार में भांजे से शादी कर भागी महिला, पति को भेजा चौंकाने वाला संदेश
35 सालों से` पेट में था बच्चा, मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
उपराष्ट्रपति चुनाव: सत्ता पक्ष मज़बूत पर विपक्ष को भी उम्मीद
भारत के इस` रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
जिस व्यक्ति के` मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!