जयपुर, 28 मई . जयपुर ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की झूठी पोस्ट अपलोड करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इंस्टाग्राम पर सुसाइड की स्टोरी देखने के बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर के माध्यम से लोकेशन निकाल कर युवक को दबोच लिया.
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की स्टोरी लगाई . जिसके बाद पुलिस ने एटीएस जयपुर की सहायता से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई. जो हस्तेडा गोविंदगढ़ जिला जयपुर की बताई गई. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता के आधार राकेश सब्बल (20) निवासी हस्तेडा,गोविंदगढ़ को डिटेन कर हिरासत में ले लिया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राकेश सब्बल ने मजाक में आत्महत्या करने की स्टोरी बनाई और इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लगा ली. पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राकेश सब्बल को समझाने का प्रयास किया तो वो आवेश में आ गया. आरोपित ने कहा कि मेरा मोबाइल , मै कुछ भी करुं, इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
You may also like
राज्यपाल बागडे ने जोधा अकबर के विवाह को बताया झूठा, वीडियो में जानें कहा - भारत का इतिहास झूठ से भरा
Dermatologist Tips : गर्मियों में स्किन बैरियर की मरम्मत क्यों है जरूरी? विशेषज्ञ से जानिए कारण
फ्रेंच ओपन: मीरा एंड्रीवा दूसरे राउंड में शानदार जीत के साथ तीसरे दौर में
विकसित भारत के लिए देश में बढ़ानी होगी श्रम उत्पादकता : सुमन बेरी
जबलपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक और व्यवस्थित होगा : सांसद आशीष दुबे