दुमका, 15 अप्रैल .जिले के रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हो गई. ठगों ने समस्या के समाधान करने के नाम पर महिला से उसकी सोने की चेन और अंगूठी के साथ 10 हज़ार नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पार्वती देवी ठगी अपने मायके दुमका आई थी. वापस रामगढ़ लौटने के लिए जब बस पकड़ने पोखरा चौंक पहुंची, तो वहां मौजूद दो व्यक्ति उनके पास आकर खुद को मथुरा निवासी बताया. उन दोनों ने पार्वती से एक पैकेट अगरबत्ती देने की मांग करते हुए धार्मिक बातों में उलझाना शुरू कर दिया. बीच-बीच में ठगों ने महिला को राधे-राधे का जाप करने को कहा. इसके बाद दोनों ने कहा कि आपकी जो भी समस्या है, उसका हम लोग समाधान कर देंगे.
महिला दोनों व्यक्ति के झांसे में आ गई और उसके पैर को छूकर आशीर्वाद भी लिया. विश्वास में लेने के बाद दोनों व्यक्ति ने कहा कि आपके जीवन में जो भी समस्या है उसका समाधान चाहते हैं, तो अपना हैंडबैग मेरे हाथों में दे और उस पर अपने सोने की चेन और उंगली में पहनी अंगूठी भी रख दें. बैग में 10 हजार रुपये नकद और एक स्मार्टफोन था. इसे महिला ने उन दोनों को सौंप दिया. साथ ही गले से सोने की चेन उतार कर भी दे दी. उसके बाद इन दोनों व्यक्ति ने महिला को 108 कदम चलकर वापस आने को कहा. महिला जब वापस आई तब तक दोनों फरार हो चुके थे. इसके बाद पार्वती नगर थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी ठगों ने ऐसे कई घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले राजभवन के समक्ष पूर्व जज की पत्नी से ठगों इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया. इससे पहले बक्सी बांध में साधु के वेश में ठगों ने महिला को ठगी का शिकार बनाया. इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि धार्मिक बातों में उलझाकर दो लोगों ने सोने की चेन, अंगूठी, नकद और मोबाइल की ठगी की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. उस फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
16 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भोपालः भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन
अगर आपको पित्ती हो गई है तो घबराएं नहीं, इन घरेलू उपायों से करें जल्दी ठीक। नहीं लेना पड़ेगा दवा का सहारा
भोपालः हज यात्रियों के लिए आज से शुरू होगा स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण
Preity Zinta के साथ खेला कर गया ये 80 लाख वाला प्लेयर, PBKS vs KKR मैच में Shahrukh Khan की टीम पर हुआ मेहरबान