जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). चूरू जिले की तारानगर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police जय यादव के निर्देशन में की गई.
पुलिस के अनुसार, Saturday 18 अक्टूबर की सुबह लगभग 11 बजे थाना तारानगर को सूचना मिली कि ओजरिया निवासी महावीर झाझड़िया के घर पर रात में फायरिंग की गई है. सूचना मिलते ही थानाधिकारी सतवीर मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ने विशेष निगरानी के निर्देश दिए. इसके तहत अतिरिक्त Superintendent of Police किशोरी लाल और वृत्ताधिकारी तारानगर रोहित सांखला के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई.
थानाधिकारी सतवीर मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और आसूचना सहयोग का उपयोग करते हुए कार्रवाई शुरू की और दो घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ छोटिया (25) पुत्र रामसिंह और सतीश कुमार (22) पुत्र फुलाराम, दोनों निवासी ओजरिया, के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. पूछताछ में फायरिंग की वजह और इस्तेमाल किए गए हथियार की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद अग्रिम अनुसंधान जारी है.
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा` राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता