जबलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल मप्र के अंतर्गत Monday सतना मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही गाड़ी संख्या 12336 ट्रेन तड़के सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई. जिससे मेन लाइन पर काफी देर यातायात प्रभावित रहा.
गाड़ी तड़के लगभग 2 बजकर 40 मिनट विलंब से सतना स्टेशन से मानिकपुर की ओर रवाना हुई. लगभग 2.40 जब ट्रेन मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच थी, तभी इस ट्रेन के एस-1 कोच का कपलर टूट गया, जिससे इंजिन एस-1 कोच के पीछे लगे सभी कोच को छोड़कर आगे निकल गया. इस घटना के चलते यात्रियों में हड़कम्प मच गया.
जानकारी मिलने के बाद में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका घटना के बाद इंजिन सहित अन्य डिब्बे पीछे लौटे. कोच के कपलर टूटने की जानकारी संबंधित स्टेशनों के साथ जबलपुर में रेल अधिकारियों को दी गई. इस दौरान सतना से लगभग 2 घंटे बाद सीएंडडबलू का स्टाफ मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया. इस दौरान एस-1 कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया, तब कहीं जाकर उक्त गाड़ी गंतव्य को रवाना हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

बेड में छिपाया किन्नर काˈ शव, 4 दिन से कमरे में सड़ रही थीं लाशें, लड़की बनने के लिए कराई थी चेहरे की सर्जरी!.

बिहार में किसकी बनेगी सरकार,ˈ किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे..!.

1 दूल्हा, 10 दुल्हन औरˈ 10 सुहागरात… रंग काला, दिल पर राज करने वाला राम, कहानी ऐसे पति की जिसने…!.

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.




