-गंभीर स्थिति में चिकित्सको ने पटना किया रेफर
पूर्वी चंपारण, 15 अप्रैल . जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की देवनी के दौरान थ्रेसर की चपेंट में आने से एक किशोरी का बायां पैर कट गया.
जख्मी किशोरी दारोगा सहनी की पुत्री जानकी(10) है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए. गंभीर स्थिति में मोतिहारी के चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया है. जहां जख्मी किशोरी का इलाज हो रहा है. किशोरी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी के पिता पड़ोसी अवध सहनी के गेहूं का भूसा अपने मवेशी को खिलाने के लिए लिए थे. दोनो के बीच यह तय हुआ था कि थ्रेसर का भाडा देकर भूसा ले लेना है.
थ्रेसर से देवरी हो रही थी. वही पर किशोरी जानकी अपने परिजन के साथ गई थी. इसी दौरान वह थ्रेसर के चपेट में आ गई. मौके पर ही किशोरी का बायां पैर कटकर अलग हो गया. जिसके बाद थ्रेसर चालक वहां से भाग खड़ा हुआ. थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का बताया जाता है. परिजन जख्मी बच्ची के इलाज में पटना अस्पताल में है. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
रात में बिस्तर पर तूफान मचाने के लिए रोज़ खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, पार्टनर कहेगा- “क्या सुख मिला!”
दिल्लीवाले ध्यान दें! बारापूला पर 10 दिन रहेगा डायवर्जन, ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
इन 5 सब्जियों को जहर बना देता है प्रेशर कुकर, पकाने से पहले जान लें ये बातें. वरना धड़ाम से गिरेगा शरीर
मजेदार सवाल जो आपकी सोच को चुनौती देंगे
बंजर जमीन पर शीशम की खेती: कमाई का सुनहरा अवसर