सिवनी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।म.प्र. राज्य वन विकारा निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र लखनादौन अंतर्गत पाटन बीट के कक्ष क्रमांक 159 में मंगलवार को लगभग 80 हेक्टयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई म.प्र. राज्य वन विकारा निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी की संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे के निर्देशन में की गई।
संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि मंगलवार को परियोजना परिक्षेत्र लखनादौन अंतर्गत पाटन बीट के कक्ष क्रमांक 159 में लगभग 80 हेक्टयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस कार्यवाही में संयुक्त वनमण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल लखनादौन गोपाल सिंह, उपसंभागीय प्रबंधक बरघाट परियोजना मंडल सिवनी अनिल कुमार क्षत्रिय, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी लखनादौन ए.के. अड़कने एवं अधिनस्थ वन अमला, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी/कान्हीवाड़ा दिनेश कुमार झारिया एवं अधिनस्थ वन अगला, वन परिक्षेत्राधिकारी उत्तर सामान्य वन मंडल लखनादौन मिश्रा एवं बघेल, रा.प.क्षे. एस.पी. कारपेंटर, कार्यवाहक वनपाल रज्जन उडकरे, वनरक्षक एन. के. तेकाम, वनरक्षक श्रीमति स्वाती अग्रवाल, सहित वन विद्यालय लखनादौन के 37 प्रशिक्षु वनरक्षक एवं पुलिस बल तथा स्थाईकर्मी राजेन्द्र बिसेन, राजकुमार डहेरिया का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना