धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूर्व Chief Minister और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को Bihar की धरती जिसे बुद्ध की धरती और लोकतंत्र की जननी कहा जाता है वहां जाकर भी झूठ का सागर बहा आए हैं. Chief Minister सुखविंदर सिंह एक ही झूठ को बार-बार बोल रहे हैं, पूरे आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं, देश-विदेश में घूम-घूम कर बोल रहे हैं. जिससे वह सच लगने लगे. लेकिन सूचना तकनीकी के इस दौर में Chief Minister का यह प्रोपेगेंडा पूरी तरीके से नाकाम हो जाएगा और उन्हें इस झूठ के लिए शर्मसार भी होना पड़ेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले बात 2 लाख 87 हजार महिलाओं को 1500 रुपये मिलने के दावे की बात कर लेते हैं. यह योजना हमारी सरकार में शुरू हुई थी. जिन बुजुर्गों की वजह से हमने दुनिया देखी उनका जीवन सुखमय बनाने के लिए भाजपा की पूरी सरकार द्वारा पहली कैबिनेट में वृद्धा पेंशन की योजना में शामिल किया गया था और उन्हें 1150 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी. जब मैं Chief Minister के रूप में कार्य करना शुरू किया उस समय वृद्धा पेंशन की आयु 80 वर्ष थी. उसे हमने घटाकर 60 साल किया. आज यह वृद्धावस्था पेंशन भी लोगों को समय पर नहीं मिल रही है. वर्ष 2016 में 80 साल से अधिक के बुजुर्गों की पेंशन राशि एक हजार थी जिसे हमने 2022 तक बढ़ा कर 1700 रुपए किया था.
जयराम ठाकुर ने कहा Chief Minister जितना झूठ बोलते हैं उनके हर बात का जवाब देना संभव नहीं है लेकिन अगर वह ओपीएस की बात करते हैं तो पेंशनर आज सड़कों पर क्यों है? उनके इलाज का बिल ढाई साल से पेंडिंग क्यों है? 3 साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ दो साल तक डीए नहीं बढ़ाया. अब तक सिर्फ दो बार डीए दिया है. एरियर के लिए कर्मचारी और पेंशनर्स सड़कों पर हैं. यह सरकार किस मुंह से प्रदेश की उपलब्धियां पर अपना दावा ठोक रही है यह बात पूरे प्रदेश की समझ के परे है. 400 से ज्यादा स्वास्थ्य संस्थाओं को बंद करने वाला Chief Minister प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का श्रेय कैसे ले सकता है.
पूर्व Chief Minister शांता कुमार से मिले नेता प्रतिपक्ष
धर्मशाला जाते समय जयराम ठाकुर ने Himachal Pradesh के पूर्व Chief Minister एवं Indian जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से उनके पालमपुर स्थित आवास पर भेंट की. जय राम ने शांता से विचार-विमर्श के दौरान संगठन, समाज और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
 - दुनिया में सिर्फ दो ही सुपरपावर... ट्रंप और जिनपिंग के 'G-2 प्लान' से सवालों के घेरे में क्वाड, भारत के लिए खतरे की घंटी?
 - भारत में नवजात शिशुओं के लिए 'पोषण देखभाल' पर जोर, ईएनसी से ईएनएनसी की ओर
 - 'लखपति से करोड़पति' बनने की राह! RJD के बाद NDA जारी किया घोषणा पत्र, जाने मेट्रो से लेकर 4 एयरपोर्ट तक क्या कुछ हुए बड़े एलान ?
 - 'अरे, ये फिर से मोटे...' अदनान सामी को देख चौंके फैंस, बीवी रोया और बेटी मेदिना संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे
 - गिफ्ट निफ्टी ने 9,16,576 करोड़ रुपए का अपना सबसे अधिक मंथली टर्नओवर किया हासिल





