-275 नशीला इंजेक्शन और बाइक जप्त,तस्कर भागने में सफल
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।एसएसबी 71वी वाहिनी के जवानो ने नेपाल में तस्करी के लिए ले जाई जा रही नशीली दवाओं को पकड़ा है।उक्त कारवाई अठमोहान कैम्प के जवानों ने शनिवार की देर रात जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव में की है।
एसएसबी के कमांडेन्ट प्रफुल कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बिजबनी गांव में नाकेबंदी की गई थी, जहां जवानों को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर भाग निकले।जब्त की गई बाइक की डिक्की से तीन तरह के नशीले इंजेक्शन मिले, जिसमें 90 पीस ब्यूप्रेनोर्फिन, 94 पीस डायजेपाम और 91 पीस प्रोमेथाज़िन हाइड्रोक्लोराइड शामिल हैं।
पकड़े गये बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।एसएसबी ने जब्त की गई नशीली दवाएं और बाइक जितना थाना पुलिस को सौंप दी है।
जीतना थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की पुलिस जप्त नशीली दवाओं की कारोबारी की पहचान करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब निर्णायक मोड़ पर विजय शाह प्रकरण, आज अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री साय आज दुर्ग जिले के भिलाई दौरे पर
छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”