जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की झुंझुनूं इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Police Station रानोली, जिला सीकर में पदस्थ हेड कांस्टेबल रामनिवास (बेल्ट नंबर 15) को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB झुंझुनूं को शिकायत मिली थी कि परिवादी के भतीजे के खिलाफ Police Station रानोली में एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज है, जिसमें कार्रवाई नहीं करने की एवज में हेड कांस्टेबल रामनिवास 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था.
शिकायत की पुष्टि के लिए 28 सितंबर 2025 को गुप्त सत्यापन किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 15,000 रुपये की रिश्वत मांगना पाया गया.
आज (3 अक्टूबर 2025) को ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी रामनिवास ने परिवादी से रिश्वत की राशि थाने के बाहर ली और अपनी पैंट की जेब में रख ली. एसीबी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 15,000 रुपये की रिश्वत राशि बरामद कर ली.
यह कार्रवाई एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में और उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई.
आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
असम में 16 विपक्षी दलों ने जुबीन गर्ग की मौत की त्वरित न्यायिक जांच की मांग की
जम्मू-कश्मीर : विधानसभा अध्यक्ष ने किया साफ, अदालत या सरकारी अनुमति के बाद सत्र में शामिल हो सकते हैं मेहराज मलिक
ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे वनडे में भारत ए को 9 विकेट से हराया
भारत मिट्टी का टुकड़ा नहीं है, बल्कि सूफी संतों का देश और एक महान संस्कृति है: राज नेहरू
महाराष्ट्र: कांग्रेस ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए सहायता की मांग को लेकर किया प्रदर्शन