मंडला, 15 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 16 अप्रैल को मण्डला की ग्राम पंचायत टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में 1552 करोड़ 38 लाख की राशि का अंतरण करेंगे. प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि प्राप्त होगी. इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 34013 लाख रुपये की राशि का अंतरण किया जायेगा. कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक चैनसिंह वरकड़े व नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री करेंगे 232.08 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 232.08 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री 150.46 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. इसके अतिरिक्त, वे 81.62 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके 38 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा
ग्राम टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी रजत सकलेचा ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्था, मीडिया कक्ष, सुरक्षा के प्रबंध, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, मंडप, वर-वधु पक्ष के रिश्तेदारों के लिए बैठने की व्यवस्था, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम, लोकार्पण/भूमिपूजन गैलरी, पार्किंग आदि तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि सभी तैयारियां शाम तक पूर्ण करें.
ओपन व्हीकल पर सवार होकर कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का मुआयना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे. इस दौरान विवाह स्थल में मुख्यमंत्री ओपन व्हीकल से भ्रमण करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ओपन व्हीकल पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. कलेक्टर ने कहा कि ओपन व्हीकल के लिए निर्धारित मार्ग पर टर्निंग की ओर स्थल चौड़ा करें जिससे वाहन को मुड़ने में आसानी हो. साथ ही संपूर्ण मार्ग पर रोलर चलाकर इसे समतल करें.
कलेक्टर ने की सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
जिला योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को ग्राम टिकरवारा में बुधवार को आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस वृहद आयोजन में 1100 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हेलीपेड, ग्रीनरूम, ग्राम ग्वारा से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मरम्मत दोपहर तक पूर्ण करें. बैठक में उन्होंने ग्राम लिमरूआ में वर पक्ष के रूकने, ग्राम हिरदेनगर में वधु पक्ष के रूकने के साथ-साथ पार्किंग, ट्राफिक क्लीयरेंस, आमजन की बैठक व्यवस्था, मंच, मंच के मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम, भोजन, पेयजल, मेडीकल टीम, एम्बूलेंस, बेरीकेटिंग, हेलीपेड में स्वागत, कन्यापूजन, साउंड सर्विस, हितलाभ वितरण, जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आदि की अंतिम तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर एवं एसपी ने किया हेलीपेड का निरीक्षण
मुख्यमंत्री के टिकरवारा में प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला ने ग्राम ग्वारा स्थित हेलीपेड का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान हेलीपेड से लगे रेस्टरूम में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हेलीपेड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, फायरब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस दौरान कलेक्टर ने ग्रीनहाऊस, शौचालय व्यवस्था, ग्वारा तिराहा से लेकर हवाईपट्टी तक आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मत के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया टिकरवारा-हिरदेनगर पुल का निरीक्षण
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को बंजर नदी पर निर्माणाधीन टिकरवारा से हिरदेनगर को जोड़ने वाले पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम के दौरान भीड़ को देखते हुए पुल के दोनों ओर बेरीकेटिंग कराएं. यहां से वाहनों का यातायात बंद कराएं, केवल पैदल जाने वालों के लिए मार्ग को खुला रखें. उन्होंने निर्देशित किया कि पुल से टिकरवारा की ओर बनी एप्रोच रोड के साईड में पर्याप्त साईड फिलिंग कराएं.
तोमर
You may also like
बेहद कीमती हैं यह फल: कीमत मात्र 5 रुपए, खाने से न बुढापा आएगा और न ही झड़ेंगे बाल; पढ़े फायदे
Flipkart Sale: OPPO F29 5G Now Available at ₹23,999 – 6500mAh Battery, 50MP Camera & More
Glowing Skin: रोज सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीज.. फिर साफ हो जाएगा पूरा मैल.. शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा
Ashok Gehlot ने इस मामले में केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर डाली है आज ऐसा करने की अपील
Best Inverter Batteries for Summer 2025 with 60-Month Warranty and Fast Charging