कठुआ 05 अप्रैल . विधायक राजीव जसरोटिया ने शनिवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की चिंताओं को समयबद्ध तरीके से दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए हमीरपुर से गुरहा सुरजा तक 7 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया.
उद्घाटन के बाद अमला में आयोजित एक जनसभा में जसरोटिया ने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएमओ डॉ. जतिंदर सिंह के प्रयासों की सराहना की. जसरोटिया ने कहा कि इस सड़क विकास परियोजना का चार पंचायतों के गांवों की कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार होगा. इससे कई लाभ होंगे, जिसमें बेहतर सड़क संपर्क से माल और सेवाओं के परिवहन में सुविधा होगी, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
इसी प्रकार उन्नत सड़क से स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों और अन्य आवश्यक सेवाओं तक आसान पहुंच होगी, जिससे निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार होगा.
जसरोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हजारों किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं, जिससे कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण हमेशा कतार में अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता देने का रहा है, इसकी नीतियों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों का उत्थान करना है, जिससे सबसे कमजोर आबादी को लाभ मिल सके. इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मंडल अध्यक्ष मुकेश रोनी, उपाध्यक्ष विद्या सागर, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सरपंच सुदर्शन, लाडी, बंटू, नायब सरपंच शोटू, सरदारी सिंह, अशोक जसरोटिया, मुन्ना परधान, मोहन सिंह, नागर मल, अशोक कुमार के अलावा अन्य शामिल थे.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा! टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ⁃⁃
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⁃⁃
रात को रोते हुए घर पहुंची युवती, हालत देख चौंक गए परिजन, साइन लैंग्वेज में बताई दरिंदगी की कहानी
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, चौंकाने वाला राज खुला
राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! फ्यूल सरचार्ज घटा, अब हर महीने इतना कम आएगा बिजली बिल