रामगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपोत्सव को लेकर रामगढ़ जिले में अलग ही उत्साह दिख रहा है. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना के साथ-साथ मां काली की पूजा के लिए भी रामगढ़ जिला तैयार हो गया है. जिले के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा शहर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सबसे बेहतर तरीके से Jharkhand के प्रसिद्ध रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार को सजाया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षक विद्युत सज्जा देखने को मिलेगी.
सुभाष चौक से लेकर बाजार तक में हुई सजावट
रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से लेकर शिवाजी रोड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, बाजार टांड़ में बेहतर सजावट की गई है. इसके अलावा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी आकर्षक विद्युत सजा हुई है. समाहरणालय परिसर को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है. दीपावली के इस त्यौहार को हर्षोल्लास से बनाने के लिए जिला प्रशासन ने की गाइडलाइन जारी की है. शहर वासियों ने भी अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया है.
काली पूजा को लेकर बनाई गई मूर्ति
रामगढ़ जिले में काली पूजा भी बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. अमावस्या के दिन मां काली की आराधना से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. जिले के लगभग ़12 स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस दौरान मां काली को बलि देकर लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं.
रजरप्पा में काली पूजा का होगा विशेष अनुष्ठान
Jharkhand के प्रसिद्ध रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में काली पूजा को लेकर विशेष पूजन किया जाएगा. मध्य रात्रि में होने वाली पूजा को लेकर कई तांत्रिक भी यहां पहुंच चुके हैं. मंदिर के पुजारी की ओर से तांत्रिकों के रहने की व्यवस्था की गई है.
विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं रजरप्पा
मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा के अनुसार, काली पूजा की रात रजरप्पा मंदिर विद्युत सज्जा और पुष्पों से जगमग होता है. यह रात भक्तों के लिए आत्मशुद्धि और साधना का अवसर होती है. इस विशेष अवसर पर मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है, रातभर आरती, भोग और महाप्रसाद का आयोजन होता है. Jharkhand, Bihar, West Bengal, ओडिशा, Chhattisgarh सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष रजरप्पा पहुंचते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने मनाया बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन, बोले- “तुमने हमारी जिंदगी बदल दी”
AUS vs IND 2025: पर्थ की उछाल भरी पिच पर मिली हार के बाद पूर्व कप्तान बोले – “कोहली-रोहित को दोष देना गलत है”
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं` लेती हैं गलत फैसला
काली पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, कालीघाट सहित दक्षिणेश्वर और तारापीठ में गूंजे जयकारे
दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ : दो आरोपितों को पुलिस ने दी राहत, रिमांड के बावजूद जेल भेजा, बनाएगी सरकारी गवाह