Next Story
Newszop

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान का असर काशी में भी दिखेगा: अजय राय

Send Push

—प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर हमले और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने की निंदा की

वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया कि आज देश का बच्चा —बच्चा बिहार में वोट चोरी के खिलाफ जागृत हो चुका है । वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा को पूरे बिहार की जनता ने बेपनाह प्यार दिया । प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को यहां महामंडल नगर लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने वाराणसी में लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि काशी जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, यहां भी पिछले लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है । सात राउंड तक जीतते हुए भी चुनाव आयोग ने अचानक अपनी वेबसाइट बंद कर दी । बनारस के तत्कालीन कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मतगणना स्थल से सभी पत्रकार साथियों को बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान का असर काशी में भी दिखेगा। कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश में पिछले चुनावों में जिस बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है, उसको लेकर राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फटने वाली जो बात कही है, उसका अब पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों बिहार के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में या फिर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यालयों में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जो तोड़ फोड़ और ईंट-पत्थर फेंके गए और हमारे बहादुर कार्यकर्ताओं के साथ मार-पीट की गई, वह बेहद कायराना हरकत है । इससे यह बात साफ हाे गई है कि भाजपा के लोगों को सच्चाई समझ में आ चुकी है कि अब उनकी चोरी पकड़ी गई है । बहुत जल्द इनके वोट चोरी के काले कारनामे का भंडाफोड़ पूरे देश में होने वाला है । इस सच्चाई के डर से वे हताशा में कांग्रेस कार्यालयों में तोड़ फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने एसआरएम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्रों पर बेरहमी से कराए गए लाठी चार्ज का मामला भी उठाया। और साथ में एस आर एम यूनिवर्सिटी के मालिक और सूबे के गृह सचिव के बीच के रिश्ते को भी एक पोस्टर के जरिए बताया। वार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिला प्रवक्ता डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now