मुरादाबाद, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल की ट्रैप टीम ने मंगलवार को अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर में चकबंदी लेखपाल को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित चकबंदी लेखपाल ने शिकायतकर्ता की माता के नाम से कृषि भूमि की चकबंदी खेतों को एक जगह करने के लिए दायर आपत्ति पर रिपोर्ट लगाने की एवज में रिश्वत ली थी।भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद अमरोहा के तहसील हसनपुर के ग्राम बंसी वाला मेहरपुर माजरा जेवर निवासी कल्याण सिंह पुत्र चरण सिंह ने थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत कर बताया था कि तहसील हसनपुर में चकबंदी लेखपाल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोरा कला के ग्राम मुडभर निवासी उत्तम बालियान पुत्र देवेंद्र सिंह ने उसकी मम्मी के नाम से कृषि भूमि की चकबंदी खेतों को एक जगह करने के लिए दायर आपत्ति पर रिपोर्ट लगाने की आवाज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक राखी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को शिकायतकर्ता कल्याण सिंह को अमरोहा के मोहल्ला पं. दीनदयाल नगर स्थित एक मकान में दोपहर 2:05 पर बुलाया और रंग लगे ₹20000 के नोट उन्हें थमा दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपित चकबंदी लेखपाल से फोन पर बात की और रिश्वत के पैसे देने के लिए वहां पर बुला लिया। जैसे ही आरोपित चकबंदी लेखपाल उत्तम बालियान ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित चकबंदी लेखपाल के विरुद्ध अमरोहा के थाना अमरोहा देहात में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
हरदोई से अयोध्या तक : समाजसेवा से रामलला की सेवा तक कृष्ण मोहन की गौरवगाथा
कार्डिफ में पहला टी20 मैच, साउथ अफ्रीका से बदला लेने उतरेगा इंग्लैंड
एनसीआर में थमी बारिश, अब बढ़ेगा पारा, तेज धूप और उमस करेगी परेशान
वैश्विक अस्थिरता और कुछ साझेदारों के भारी शुल्कों के बावजूद भारत के वस्त्र उद्योग ने मजबूती का किया प्रदर्शन : गिरिराज सिंह
अब बार-बार चिरौरी क्यों करने लगे हैं डोनाल्ड ट्रंप.. भारत बिना नहीं अमेरिका का गुजारा