सूरत, 30 अप्रैल . सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है. शिक्षिका 25 अप्रैल के दोपहर से अपने एक विद्यार्थी के साथ फरार हो गई थी. लोगों के बीच चर्चित हो चुकी इस घटना में पुलिस को दोनों को ढूंढ़ने में 4 दिनों का समय लग गया. फिलहाल दोनों को सूरत लाया गया है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. नाबालिग के पिता ने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके थाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया था.
सूरत के पुणा थाने की पुलिस के अनुसार शिक्षिका जब विद्यार्थी के साथ फरार हुई तो उसका मोबाइल नंबर रेलवे स्टेशन से बंद हो गया था. इससे दोनों को ट्रेस करना संभव नहीं था. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी पर दोनों दिखाई नहीं दिए थे. इसके बाद पुलिस को आशंका थी कि दोनों किसी निजी बस से गए होंगे. पुलिस को अचानक शिक्षिका के पास एक दूसरा नंबर होने की भी जानकारी मिली. इस नंबर से पुलिस ने उन्हें ट्रेस करना शुरू किया. इस दूसरे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिसकर्मियों की एक टीम दोनों के पीछे रवाना हो गई. बुधवार सुबह 4 बजे राजस्थान के बॉर्डर के समीप शामलाजी में बस से दोनों को पकड़ा गया. दोनों को सूरत लाया गया.
सूरत जोन 2 के डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि आरंभ में दोनों सूरत में घूमते रहे, इसके बाद अहमदाबाद गए. यहां थोड़ा घूमने के बाद दिल्ली चले गए. दिल्ली के बाजार में घूमने के बाद वृंदावन चले गए, इसके बाद जयपुर चले गए थे. दोनों के परिवार में पता चला कि किसी बात पर उन दोनों को परिवार के सदस्य डांट-फटकार करते थे. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि शिक्षिका और विद्यार्थी पिछले तीन साल से एक-दूसरे को पहचानते थे. दोनों के परिवार भी एक-दूसरे को पहचानते हैं और सम्पर्क में भी है. पिछले करीब एक साल से विद्यार्थी शिक्षिका के घर टयूशन पढ़ने आता था. पहले शिक्षिका के यहां तीन विद्यार्थी आते थे लेकिन पिछले एक साल से एक ही विद्यार्थी ट्यूशन आता था. विद्यार्थी कक्षा 5वीं में पढ़ता है और एक किराने के व्यापारी का पुत्र है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
राहुल गांधी ने जाति जनगणना का किया समर्थन, लेकिन पूछा- कब तक होगी और कैसे कराई जाएगी?
होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, शादी से पहले बेटे की मंगेतर को लेकर भागा पिता 〥
'जातिगत गणना का फैसला सही कदम, लेकिन सरकार इसको कैसे और कब पूरा करेगी', खड़गे का PM मोदी से सवाल
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! बंदूक से खेल रहा था शख्स, चली गोली और सामने खड़ी थी गर्लफ्रेंड…, 〥
पहलगाम के हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी : राजेंद्र राठौड़