प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर के पूर्व विधायक हाजी हलीम के बेटे दानिश के खिलाफ़ चल रही गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही रद्द कर दी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने दिया है। दानिश के खिलाफ़ पुलिस ने गैंगस्टर मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर अदालत ने संज्ञान लिया था। इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई।
याची के अधिवक्ता का कहना था कि गैंग-चार्ट को अग्रेषित करने और अनुमोदित करने के समय गैंगस्टर के नियम 5(3)(ए) के तहत परिभाषित अनिवार्य प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। यानी डीएम और एसएसपी की गैंगचार्ट को अग्रेषित करने और अनुमोदित करने के समय अनिवार्य संयुक्त बैठक नहीं हुई। इस आधार पर इस मामले की पूरी कार्यवाही रद्द होने योग्य है।
अपर शासकीय अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत जानकारी से भी पता चला कि नियमानुसार होने वाली संयुक्त बैठक नहीं की गई। कोर्ट ने इस आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत चल कार्यवाही को रद्द कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने राज्य सरकार को छूट दी है कि यदि आवश्यक हो तो नियमों का पालन करते हुए नए सिरे से कार्यवाही की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!