वाशिंगटन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . President डोनाल्ड ट्रंप ने sunday को कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों (जनरलों) की मंगलवार को होने वाली बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. यह बैठक वर्जीनिया में होनी है. रक्षा सचिव (अब युद्ध सचिव) पीट हेगसेथ ने पिछले हफ्ते आदेश जारी कर सभी शीर्ष जनरलों को इस बैठक में मौजूद रहने के लिए ताकीद किया था.
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्जीनिया के मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में ट्रंप की उपस्थिति न केवल हेगसेथ के प्रस्तावित संबोधन पर भारी पड़ेगी, बल्कि इस विशाल और लगभग अभूतपूर्व सैन्य आयोजन में नई सुरक्षा चिंताएं भी पैदा कर रही हैं. वर्जीनिया पहुंचने के लिए कुछ जनरलों और एडमिरल्स को हजारों मील की यात्रा करनी पड़ेगी है. ट्रंप ने इस चर्चा को मुख्यतः एक उत्साहवर्धक बातचीत बताया.
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के मंगलवार को इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. बताया गया है कि ट्रंप सैन्य अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे. पेंटागन के आसपास के कार्यालयों को सूचना दी गई है कि मरीन कॉर्प्स यूनिवर्सिटी में मंगलवार सुबह होने वाले आयोजन की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं. क्वांटिको में President के शामिल होने से अब सीक्रेट सर्विस इस कार्यक्रम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने जारी आदेश में कहा है कि यदि कोई अफसर नहीं पहुंचता तो उसे इसका पर्याप्त और समुचित कारण बताना होगा. इस बैठक को एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. इस आयोजन की रूप-रेखा से परिचित एक रक्षा अधिकारी ने कहा, हेगसेथ के लिए यह घोड़ों को अस्तबल में लाने और उन्हें चाबुक से दुरुस्त करने की कोशिश है.
बताया गया है कि आयोजन से पहले या कार्यक्रम स्थल पर हेगसेथ का रिकॉर्डेड भाषण जारी किया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी बड़ी बैठक का मूल विचार हेगसेथ का ही है. जिन सैकड़ों जनरलों और फ्लैग ऑफिसर्स को आमंत्रित किया गया है, उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि सब कुछ छोड़कर वर्जीनिया जाने का आदेश क्यों दिया गया .
द साल्ट लेक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यूटा नेशनल गार्ड के जनरलों को हेगसेथ की शीर्ष सैन्य अधिकारियों की इस आकस्मिक बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. उल्लेखनीय है कि यूटा नेशनल गार्ड में कम से कम चार जनरल हैं. इनमें राज्य के शीर्ष सैन्य प्रमुख, एडजुटेंट जनरल, एक सहायक, और सेना व वायु सेना नेशनल गार्ड इकाइयों के जनरल अधिकारी शामिल हैं. पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने यूटा के सैन्य प्रमुखों को बैठक में आमंत्रित न करने की वजह पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था, मैच के बाद क्या-क्या हुआ?
एशिया कप फ़ाइनल में टीम की परफॉर्मेंस देख भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कह रहे हैं
Protest Against Government In PoK : पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बवाल, इंटरनेट बैन, इस्लामाबाद से भेजी गई फोर्स
Udaan Yojana- उडान योजना से किन लोगो को मिलती है मदद, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
Train Tips- 1 महीने कितनी बार तकिए, कबंल और चादर धोती हैं रेलवे विभाग, जानिए पूरी डिटेल्स