—-
अबू धाबी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है, जब अफगानिस्तान ने उद्घाटन मुकाबले में हांगकांग को 94 रन से रौंद डाला। यह जीत टी20 एशिया कप के इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। अजमतुल्लाह ने 53 रन की पारी खएली। मोहम्मद नबी ने 33 रन का योगदान दिया। यह अफगानिस्तान की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक रहा।
जवाब में हांगकांग की पूरी टीम अफगान गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 94 रन ही बना सकी। हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे अधिक 39 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए। अफगान गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और गुलाबदीन नाइब ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की बल्कि अन्य टीमों को भी सख्त संदेश दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
8वां वेतन आयोग: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, 30 हजार से बढ़कर 75 हजार होगी बेसिक पेंशन!
राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता अब बिहार की बारी : केशव प्रसाद मौर्य
सनातन पर जब-जब भी आई आंच तब तक गोरक्षपीठ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा का विरोध, राज्य मंत्री बैठे धरने पर
मुख्यमंत्री ने गोविंद बल्लभ पंत को किया नमन, बोले-उनके विचार हमेशा राष्ट्रसेवा की देते रहेंगे प्रेरणा